उत्तराखंड

दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में सज चुकी दुकानें, खरीददारों की चहलकदमी भी बाजार में तेज

उत्तराखण्ड
25 अक्टूबर 2024
दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में सज चुकी दुकानें, खरीददारों की चहलकदमी भी बाजार में तेज
काशीपुर। देशभर में त्योहारी सीजन की रौनक बाजारों में नजर आने लगी है। त्योहारों को देखते हुए दुकानदार पहले से ही अपनी तैयारियां कर लेते हैं। लिहाजा नगर में भी आगामी दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में दुकानें सज चुकी हैं। खरीददारों की चहलकदमी भी बाजार में तेज हो गई है।
त्योहारों का सीजन व्यापारियों के कारोबार के लिहाज से एक बड़ा उत्सव होता है। क्योंकि इस दौरान लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी करते हैं। ऐसे में आगामी दीपावली पर्व को लेकर व्यापारी वर्ग पूरी तरह से तैयार हो गया है और अब ग्राहकों का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन व्यापारियों का कहना है कि अभी फिलहाल बाजार सुस्त है। व्यापारियों ने बताया कि भले ही दीपावली त्योहार बेहद नजदीक आ गया हो और बाजारों में बड़ी रौनक दिखाई दे रही हो लेकिन महंगाई की मार के चलते बिक्री काफी सुस्त है। बाजारों में भीड़ होने के बाद भी लोग खरीदारी में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। त्योहार को लेकर जिस तरह की खरीदारी लोगों की ओर से करनी चाहिए, उस तरह का रुझान लोगों का दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि धन तेरस के दिन से खरीदारी का सिलसिला तेज होगा। व्यापारियों का कहना है महंगाई काफी अधिक है। जिसके चलते मिडिल क्लास और लो क्लास फैमिली के लोग सही ढंग से अपने त्योहार को नहीं मना पा रहे हैं। हालांकि, बाजारों में जो भीड़ दिख रही है, अभी एक दो दिन पहले ही शुरू हुई है। लेकिन खरीदारी के प्रति लोगों का रुझान नहीं दिख रहा है। अब एक ट्रेंड सा भी बन गया है कि त्योहार से एक दो दिन पहले ही लोग खरीददारी करते हैं। क्योंकि हर चीज रेडीमेड मिल रही है। जिसके चलते लोगों में अभी खरीदारी के प्रति रुझान नहीं दिख रहा है।
इसी तरह दीये बेचने वाली महिला ने बताया कि बाजारों में भीड़ तो देखी जा रही है। लेकिन अभी बिक्री काफी कम हो रही है। हालांकि उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में बिक्री बढ़ेगी। कुछ व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी के चलते भी लोग बाजारों में आने से बच रहे हैं। क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग के तमाम प्लेटफॉर्म आ गए हैं जिसके चलते लोग घर बैठे ही सामान मंगवा रहे हैं।
उधर त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से देहरादून के बाजारों में गस्त करती नजर आ रही है। असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के मकसद से पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *