उत्तराखंड

दीपक बाली ने किया वार्ड नं0 28 में चार सड़कों का शिलान्यास

उत्तराखण्ड
8 अप्रैल 2025
दीपक बाली ने किया वार्ड नं0 28 में चार सड़कों का शिलान्यास
काशीपुर। महापौर दीपक बाली द्वारा विकास कार्यों के शिलान्यास का कार्यक्रम निरंतर जारी है आज उन्होंने वार्ड नंबर 28 में चार सड़कों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान पार्षद श्रीमती सीमा टण्डन ने फूलों का गुलदस्ता देकर मेयर दीपक बाली का स्वागत किया।
महापौर दीपक बाली ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के यशस्वी और विकास की दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा काशीपुर के समग्र विकास के प्रति मिल रहे आशीर्वाद के चलते काशीपुर को नई पहचान दी जाएगी और जनता जैसा विकास चाहती है उससे भी बढ़कर विकास कार्य किए जाएंगे।

महापौर दीपक बाली ने वार्ड नंबर 28 में 1. खन्ना संगीत वालों के मकान से सुनीता जी तक, 2. अनिल शर्मा घड़ी वालों के मकान से अखिल सदन तक, 3. आर्य समाज मन्दिर से नरेश भाई के मकान तक, 4. विजय अग्रवाल के मकान से रिति नागर के मकान तक सी0सी0 सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस कार्यक्रम में वार्ड की पार्षद श्रीमती सीमा टण्डन, अजय टण्डन बॉकी, नगर अध्यक्ष ,अभिषेक गोयल, मुकेश चावला, मानवेन्द्र मानस, पूर्व पार्षद सर्वेश शर्मा, अनुराग सारस्वत व वार्ड के समस्त निवासी मौजूद रहे। उक्त चारो सड़कों के बनने से इस वार्ड के लोगों को काफी राहत मिलेगी। सड़कों के निर्माण कार्य शुरू होने से खुश लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं महापौर दीपक बाली का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *