दिनदहाड़े यूपी रोडवेज की बस पर बाइक सवार युवकों ने झोंका फायर
उत्तराखण्ड
23 फरवरी 2025
दिनदहाड़े यूपी रोडवेज की बस पर बाइक सवार युवकों ने झोंका फायर
रुद्रपुर। काशीपुर रोड पर दिनदहाड़े यूपी रोडवेज की बस पर बाइक सवार युवकों ने फायर झोंक दिया। तमंचे से चली गोली बस के शीशे को भेदते हुए निकल गई और कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना से बस चालक, परिचालक सहित सवारियां दहशत में आ गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने बाइक सवारों को चिन्ह्ति करन में जुटी है।
शनिवार की दोपहर बरेली डिपो की बस संख्या यूपी 77 एएन 2873 का चालक सतीश यादव बरेली से काशीपुर जा रहा था। बस में परिचालक के अलावा तीन सवारियां बैठी थी। काशीपुर हाईवे पर ग्रीन पार्क के पास दो बाइक पर सवार चार लोग बस को ओवरटेक करने लगे। जगह नहीं होने पर चालक काफी आगे जाकर बाइक सवारों को पास दिया। इससे भड़के बाइक सवारों ने पास लेने के बाद रेव सिनेमा के पास बाईं तरफ से बस पर फायर झोंक दिया। बस पर गोली चालक के बाईं साइड के ऊपरी हिस्से में लगे शीशे को चीरकर निकल गई।
बताया जा रहा है कि युवकों ने हवा में भी फायर किया और वहां से भाग निकले। इस पर चालक ने बस को रोक दिया। इसी बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व बस चालक, परिचालक से मामले की जानकारी ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस की अलग-अलग टीमों ने तेल मिल से घटनास्थल तक जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बस में सवार तीन यात्री अन्य बसों से गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दो बाइकों पर चार युवक सवार थे। युवकों ने बस पर फायर किया था और गोली बस के शीशे में लगी थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।