उत्तराखंड

त्योहारो के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विशेष चैकिंग अभियान

उत्तराखण्ड
18 मार्च 2024
त्योहारो के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विशेष चैकिंग अभियान
रूद्रपुर । जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा त्योहारो के मद्देनजर व्यापक निरीक्षण एंव नमुन संग्रहण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सोमवार को पुलभट्टा किच्छा में बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों का निरीक्षण किया गया। अभिहित अधिकारी डॉ0 प्रकाश फुलारा ने बताया कि विशेष अभियान में गठित टीम द्वारा दो दर्जन वाहनों का निरीक्षण किया गया। जिसमे रूहेलखण्ड डिपो एवं हल्द्वानी डिपो की दो बसों से लगभग 260 किलो पेठा हल्द्वानी ले जाया जा रहा था, मौके पर बरामद उक्त खाद्य पदार्थ का दवेदार कोई नही पाया गया, बाद में उक्त खाद्य पदार्थ पर रानू पेठा भंडर, मॉडल विलेज धौना बरेली के के रानू द्वारा अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई। संदेह के आधार पर उक्त खाद्य पदार्थ के अलग-अलग नगों से चार नमूने लकर जांच हेतु खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला रूद्रपुर भेजा गया। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त दूध एवं तेल के दो अन्य नमूने जांच हेतु संग्रहित किये गये। जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
श्री फुलारा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारियो का स्वच्छ एवं स्वस्थ्य खाद्य पदार्थाे को ही विक्रय करने के निर्देश दिये गये तथा विक्रय हेतु खाद्य केवल अधिकृत खाद्य पदार्थाे के सप्लायरों से ही खरीदने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने बताया कि किसी प्रकार की निम्न गुणवत्ता, अस्वछकर एवं अवस्वस्थ्यकर खाद्य सामग्री विक्रय किये जाने पर टोल फ्री नम्बर 18001804246 पर शिकायत कर सकते है।
निरीक्षण टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अर्पणा साह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *