उत्तराखंड

तहसील दिवस – जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता – मुख्य विकास अधिकारी

उत्तराखण्ड
2 दिसम्बर 2025
तहसील दिवस – जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता – मुख्य विकास अधिकारी
नानकमत्ता। तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मुख्य विकस अधिकारी दिवेश शाशनी ने मंगलवार को महाविद्यालय नानकमत्ता में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्या जिस स्तर की है उसी स्तर पर समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत व पंचयात राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाये रखने व कूड़ा निस्तारण कराने के निर्देश देते हुए कूड़ा निस्तारण हेतु निकायों के अधिशासी अधिकारियों से समन्वय बनाने के निर्देश भी दिए।
महाविद्यालय में आयोजित तहसील दिवस में राशन कार्ड, पेयजल, आवास, बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, जल जीवन मिशन, नगर पंचायत आदि से सम्बन्धित 29 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से लगभग 18 शिकायतों/समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस में ग्राम कैथुलिया निवासी फूला सिंह ने ग्राम पंचायत कैथुलिया बाजार से सरोजा की ओर 01 किमी के तहत सड़क बनाने, जल जीवन मिशन के तहत लगाये गये नल में पानी संचालित कराने, विद्युत लाईन को ठीक कराने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निरीक्षण कर सड़क ठीक कराने व अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को जांच कर शीघ्र पानी सुचारू रूप से संचालित कराने व अधिशासी अभियंता विद्युत को शीघ्र विद्युत लाईन को बदलने के निर्देश दिये। ग्राम हरैया निवासी जीत सिंह ने अन्नत्योदय राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम सलमती निवासी लखविंदर सिंह ने पीने के पानी हेतु नल लगाने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को शीघ्र जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कनेक्शन करने के निर्देश दिये। बरकीडाडी निवासी ओम नारायण राणा ने ग्राम पंचायत बरकीडांडी, नगला, किशनपुर में सड़क बनाने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को सभी सड़कों को शीघ्र गड्डामुक्त कराने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान ग्रमा पंचायत गिधौर ने सड़क निर्माण कराने व प्रा0वि0 भवन को मरम्मत कराने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करने व मुख्य शिक्षा अधिकारी को सर्वे आंकलन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिला पंचायत सदस्य भाष्कर संम्भल ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय व राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुनखरीकला के मरम्मत कराने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जाँच सर्वें कराकर आगणन प्रस्तुत कराने के निर्देश दिए। श्री सम्भल ने बलखेड़ा से कच्ची खमरिया को जाने वाली सड़क का डामरीकरण कराने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को सर्वें कर आगणन प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में उठी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण व जल कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए सभी अधिकारी क्षेत्रों में जाकर जन समस्याओं को सुने व उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में पूर्व विधायक डॉ0 प्रेम सिंह राणा ने कहा कि जिन समस्याओं का समाधान जिस स्तर की है उसी स्तर पर उनका शीघ्रता से समाधान करें ताकि जनता को त्वरित समस्याओं से राहत मिल सकें।
तहसील दिवस में अध्यक्ष नगर पंचायत प्रेम सिंह टुरना, उपजिलाधिकारी तुषार सैनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष जोशी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, लोनिवि एनके अग्रवाल, सिंचाई आनन्द सिंह नेगी, जल संस्थान सुनील कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, तहसीलदार वीरेंद्र साजवाण, जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नंदिता तोमर, यूनानी अधिकारी डॉ अलोक शुक्ला, एसीएमओ डॉ हरेंद्र मलिक, सहायक निदेशक मत्स्य संजय छिमवाल, डेयरी राजेंद्र सिंह चौहान, अपर मुख्य अधिकारी जीडी भट्ट, पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *