तहसीलदार ने मारा पटाखा गोदाम पर छापा
उत्तराखण्ड
16 अक्टूबर 2025
तहसीलदार ने मारा पटाखा गोदाम पर छापा
काशीपुर। नगर में गंगे बाबा रोड पर तहसीलदार ने पुलिस टीम के साथ एक पटाखे के गोदाम पर छापा मारा है। पुलिस पटाखों के बिल, लाइसेंस व पटाखों की गिनती करने में जुटी है।
आपको बता दें कि मुखबिर की सूचना पर तहसीलदार पंकज चंदोला ने पुलिस टीम के साथ गंगे बाबा रोड पर, झंडू शाह बाबा के पास वाली गली में एक पटाखे के गोदाम पर छापा मारा। गोदाम के 2 कमरों में भारी मात्रा में पटाखे भरे हुए हैं। पुलिस की एक टीम पटाखों की गिनती, जीएसटी बिल व लाइसेंस की जानकारी कर रही है।
टीम में एसएसआई अनिल जोशी, कटोराताल चौकी प्रभारी एसआई कौशल भाकुनी, कांस्टेबल प्रेम कनवाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।


