उत्तराखंड

तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलावः अब आधार प्रमाणीकरण और ओ.टी.पी. अनिवार्य

उत्तराखण्ड
14 जुलाई 2025
तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलावः अब आधार प्रमाणीकरण और ओ.टी.पी. अनिवार्य
गोरखपुर। भारतीय रेल द्वारा तत्काल टिकट योजना में पारदर्शिता, निष्पक्षता और आम यात्रियों को अधिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से तत्काल बुकिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण संशोधन किये गये हैं। ये संशोधन 01 जुलाई, 2025 से प्रभावी हैं और चरणबद्ध रूप से लागू किये जा रहे हैं। तत्काल योजना का लाभ आम जनता और उपयोगकर्ताओं को मिले, यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 01 जुलाई, 2025 से, तत्काल योजना के अंतर्गत टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता द्वारा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आई.आर.सी.टी.सी.) की वेबसाइट या इसके ऐप के माध्यम से बुक किये जा रहे हैं। इसके उपरान्त, 15 जुलाई, 2025 से तत्काल बुकिंग के लिये आधार आधारित ओ.टी.पी. प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जायेगा।

तत्काल टिकट भारतीय रेल के कम्प्यूटरीकृत पी.आर.एस. काउंटरों/अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिये तभी उपलब्ध होंगे जब सिस्टम द्वारा जनरेटेड ओ.टी.पी. प्रमाणीकरण होगा, जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जायेगा। इसे भी 15 जुलाई, 2025 से लागू किया जायेगा।

भारतीय रेल के अधिकृत टिकट एजेंट वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित दोनों श्रेणियों के लिये तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले तीस मिनट के दौरान वातानुकूलित श्रेणियों के लिये 10.00 बजे से 10.30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिये 11.00 बजे से 11.30 बजे तक तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। इस कदम का उद्देश्य आम यात्रियों को पहले अवसर प्रदान करना है ताकि दलाल प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जा सके।

रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वह इन संशोधित नियमों की जानकारी प्राप्त करें और यात्रा योजना बनाते समय इन दिशा-निर्देशों का पालन करें। यह पहल तत्काल टिकट प्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं सुरक्षित बनायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *