ट्यूशन से घर लौट रहे छात्र के साथ मारपीट, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उत्तराखण्ड
26 नवम्बर 2024
ट्यूशन से घर लौट रहे छात्र के साथ मारपीट, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काशीपुर। नगर में 12वीं के छात्र का ट्यूशन से घर लौट रहा था तभी कुछ युवकों ने छात्र के साथ जमकर मारपीट की। छात्र ने यह जानकारी अपने पिता को दी जब पिता और भाई मौके पर पहुंचे तो हमलावर युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की।
मोहल्ला लाहोरियान पुरानी सब्जी मंडी निवासी और काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अजय टंडन बॉकी ने कोतवाली पुलिस में तहरीर सौंपी। इसमें कहा कि उसका बेटा रुद्राक्ष कक्षा बारहवीं का छात्र है। सोमवार की शाम को वह मोहल्ला आर्य नगर नेहा गैस एजेंसी के पास ट्यूशन पढ़ने गया था। इसी दौरान आयान निवासी मोहल्ला मझरा ने उसके बेटे रुद्राक्ष के हेयर स्टाइल को लेकर धर्म संबंधी टिप्पणी कर दी। बेटे ने विरोध किया तो आयान ने अपने 20-25 साथियों को मौके पर बुला लिया। हमलावर युवकों ने रुद्राक्ष के साथ मारपीट की। इसी बीच रुद्राक्ष ने अपने पिता को फोन कर सूचना दी। अजय टंडन और उनका बड़ा बेटा वंश टंडन मौके पर पहुंचे तो हमलावर युवकों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी और आरोपियों ने रुद्राक्ष को जान से मारने की धमकी दी।
नगर में इस बात की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में भाजपाई कोतवाली पहुंच गए और आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की। रुद्राक्ष के पिता ने पुलिस में तहरीर सौंप कर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर ने बताया घटनाक्रम के तहरीर मिल गई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी देखने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। यहां पर भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, गगन कांबोज, अमरीश अग्रवाल एडवोकेट, रवि पाल, रजत सिद्धू, आकाश कांबोज, बाबूराम प्रधान, पूर्व पार्षद अनिल कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग थे।
यूके वार्ता
कार्यालय – भारत प्रेस गली, डाक्टर लेन, काशीपुर
मो0- 9837821378