टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं को मनाना भाजपा के लिए चुनौती
उत्तराखंड
1 जनवरी 2025
टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं को मनाना भाजपा के लिए चुनौती
काशीपुर | निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं को मनाना भाजपा के लिए चुनौती बन गया है। मेयर पद पर बड़ी संख्या में नेताओं ने बगावत कर अपनी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ पर्चे भरे हैं।हालांकि ज्यादातर बागियों के तेवर तल्ख ही नजर आ रहे हैं।
प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए सभी दलों में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही बगावत का दौर शुरू हो गया था। पूरे प्रदेश मे एक-एक अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ तीन से चार बागियों के ताल ठोकने से मुश्किल में हैं वहीं, अन्य दल भी टिकट वितरण से उपजे गुस्से का सामना कर रहे इस बीच, नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया दो दिन चलेगी। इसके बाद दो जनवरी को नाम वापस लिया जा सकता। ऐसे में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन कराने वाले बागी नेताओं को मनाने में जुट गए हैं।