टायरों से तेल निकालने वाली एक फैक्टरी में छापा
उत्तराखण्ड
10 जनवरी 2024
टायरों से तेल निकालने वाली एक फैक्टरी में छापा
काशीपुर। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मुरादाबाद रोड स्थित टायरों से तेल निकालने वाली एक फैक्टरी में छापा मारा। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी ने बताया कि टायरों से तेल निकालने वाली फैक्टरी में नियमों की अनदेखी की शिकायत लगातार मिल रही थी। इस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने फैक्टरी में छापा मारा।
जांच के दौरान पाया गया कि फैक्टरी में एसओपी का पालन नहीं किया जा रहा था और नियमों का उल्लंघन करते हुए मजदूरों से काम कराया जा रहा था। इसके बाद टीम ने फैक्टरी को सील कर दिया।
इस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों ने कार्रवाई करते हुए खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने फैक्ट्री को सील कर दिया।
गोस्वामी ने कहा कि सभी उद्योग के प्रबंधकों को एसओपी का पालन कराना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।