जिले में कई कोतवाल/थानाध्यक्षों के तबादले
उत्तराखण्ड
27 अगस्त 2025
जिले में कई कोतवाल/थानाध्यक्षों के तबादले
रूद्रपुर। एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने कई कोतवाल/थानाध्यक्षों के तबादले कर दिये हैं।
पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह डांगी को जसपुर को नया कोतवाल बनाया गया है। यह पद काफी समय सेरिक्त चल रहा था।
पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर रवि सैनी को प्रभारी निरीक्षक कुंडा बनाया गया है। जबकि प्रभारी निरीक्षक कुंडा हरेन्द्र चौधरी को एसओजी काशीपुर का प्रभारी बनाया गया है।
पंतनगर के प्रभारी निरीक्षक सुन्दरम शर्मा को साइबर सेल प्रभारी, पुलिस कार्यालय रुद्रपुर बनाया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर धर्मवीर सोलंकी को प्रभारी निरीक्षक केलाखेड़ा बनाया गया है।
एसओजी काशीपुर प्रभारी एसआई रविन्द्र बिष्ट को थानाध्यक्ष दिनेशपुर बनाया गया है।
थानाध्यक्ष दिनेशपुर एसआई नन्दन सिंह रावत को पंतनगर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है


