जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक विशाल रैली व प्रदर्शन
उत्तराखण्ड
16 फरवरी 2024
जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक विशाल रैली व प्रदर्शन
रूद्रपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उधम सिंह नगर जिले से एकत्र होकर सीएनजी पेट्रोल पंप से लेकर जिला अधिकारी कार्यालय तक एक विशाल रैली का आयोजन किया। जिसमें जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कर्मचारी संगठन की जिला अध्यक्ष मनप्रीत कौर ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज विशाल रैली निकाली गई है। इस रैली में 2000 से ज्यादा की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं रुद्रपुर पहुंची थी।
संगठन की जिला अध्यक्ष मनप्रीत कौर ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को रखा तो गया है लेकिन कोई भी निश्चित मानदेय उन्हें नहीं दिया जाता है। 18000 पर न्यूनतम मानदेय और अन्य मांगों को लेकर आज उन्होंने यहां पर प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन उन्होंने एसडीएम रुद्रपुर को सौंपा है।