उत्तराखंड

जिलेभर में भैयादूज का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा

उत्तराखण्ड
23 अक्टूबर 2025
जिलेभर में भैयादूज का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा
काशीपुर। दिवाली के तीसरे दिन यानी आज बृहस्पतिवार को भैया दूज का पर्व है जिसे लेकर बहनें उत्साहित हैं। बहनों ने भाइयों के घर जाने के लिए मिठाई और गोला की जमकर खरीदारी की। सुबह से ही बहन भाइयों के घर के लिए निकल पड़ी। इसको लेकर बस और ट्रेनों में भीड़ है। बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि बस में चढ़ने के लिए मारामारी की स्थिति देखने को मिली।

जिलेभर में भैयादूज का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक भैयादूज को लेकर बहने उत्साहित हैं। दूर-दराज की रहने वाली अधिकतर बहनों ने दीपावली के अगले दिन ही भाइयों के घर का रुख कर लिया।

वहीं, भैयादूज के दिन बहनों की भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग के अफसरों ने बसों के फेरे बढ़ाने की बात कही है। आपके बता दें कि हिंदू धर्म में भैया दूज का विशेष महत्व है। इस पर्व को यम द्वितीया और भ्रातृ द्वितीया भी कहा जाता है। रक्षाबंधन के बाद भैया दूज दूसरा ऐसा त्योहार है। जिसे भाई-बहन बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं। जहां, रक्षाबंधन में भाई अपनी बहन को सदैव उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं। वहीं भैया दूज के मौके पर बहन अपने भाई की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *