उत्तराखंड

जिलाधिकारी ने दिये जनपद में रह रहे बाहरी लोगों का शतप्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश

उत्तराखण्ड
28 अप्रैल 2025
जिलाधिकारी ने दिये जनपद में रह रहे बाहरी लोगों का शतप्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश
रूद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद में रह रहे बाहरी लोगों का शतप्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश उप जिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को जिला सभागार में बैठक लेते हुए दिये। उन्होने कहा अपात्र व बाहरी लोगों के आयुषमान, राशन, आधार, पहचान पत्र बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की शिकायते हो रही है। जिसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार से सम्बन्धित विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सत्यापन करते हुए अपात्र लोगों के योजनाओं सम्बन्धित विभिन्न कार्ड निरस्त कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि गलत तरीके से विभिन्न योजनओं के कार्ड बनाकर अपात्र व बाहरी लोग योजनाओं का लाभ ले रहे है उनके कार्डाे को निरस्त कर वास्तविक पात्र लोगों के योजना कार्ड बनाये जाये ताकि वे जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होने निर्देश दिये कि जनपद में खोखा, रेड़ी, फड़ लगाने वालों का भी सत्यापन अभियान चलाया जाये व सभी खोखा, फड़, रेड़ी वाले अपने लाईसेंस का प्रदर्शन भी करना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि जनपद के सीमाओं व जनपद के भीतर अवैध प्लाटिंग व कॉलोनी का अभियान चलाकर जांच, सत्यापन करते हुए ध्वस्तीकरण करने के निर्देश जिला विकास प्राधिकरण व उप जिलाधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि अवैध कॉलोनी के प्लाटों़ व कॉलोनियों पर कार्यवाही हेतु यदि पुलिस व प्रशासन की आवश्यकतानुसार दी जायेगी। उन्होने कहा कि खाद्य पदार्थाे की ओवर रेटिंग रोकने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जो व अतिक्रमण पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने सभी अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करते हुए विकास कार्याे का सत्यापन करते हुए रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। उन्होने जनहित कार्याे को प्राथमिकता से करने के निर्देश देते हुए ग्रीष्मकाल में सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने, विद्युत कटौती रोकने व वैकल्पिक व्यवस्थाएं रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने मलेरिया, डेंगू का सोर्स डिटेक्शन कराने के निर्देश स्वास्थ्य व निकाय अधिकारियों को दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, एसीएमओ डॉ0 एसपी सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि ओपी सिंह, जल निगम सुनील जोशी, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नंदनी तोमर, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील आदि मौजूद थे एवं वर्चुअल के माध्यम से उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी जूडे़ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *