उत्तराखंड

जिलाधिकारी ने दिये क्षेत्रों में संचालित ग्राहक सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण व बनाये गये प्रमाण पत्रों के सत्यापन करने के आदेश

उत्तराखण्ड
17 नवम्बर 2025
जिलाधिकारी ने दिये क्षेत्रों में संचालित ग्राहक सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण व बनाये गये प्रमाण पत्रों के सत्यापन करने के आदेश
रुद्रपुर। जिलाधिकारी उधम सिंह नगर ने जनपद के क्षेत्रों में संचालित ग्राहक सेवा केन्द्रा का औचक निरीक्षण व बनाये जा रहे प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने को कहा है । जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि आयुक्त महोदय, कुमाऊँ मण्डल नैनीताल द्वारा गत दिनों बनभूलपुरा, तहसील हल्द्वानी स्थित एक ग्राहक सेवा केन्द्र में की गई छापेमारी में फर्जी अभिलेखों के आधार पर अवैध रूप से स्थाई प्रमाण-पत्र जारी किए जाने का मामला सामने आया।
इस प्रकरण पर कठोर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने जनपद ऊधम सिंहनगर के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गत 05 वर्षों में जारी किये गये स्थाई निवास प्रमाण पत्रों का सत्यापन करें तथा क्षेत्र में संचालित ग्राहक सेवा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें। जो भी प्रमाण-पत्र फर्जी, असत्य या अप्रमाणिक आधार पर जारी पाए जाएं, उन्हें तत्काल निरस्त करते हुए संबंधितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अनियमितताओं को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *