उत्तराखंड

जन समाधान कैंप – जिलाधिकारी ने दिए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश

उत्तराखण्ड
21 सितम्बर 2024
जन समाधान कैंप – जिलाधिकारी ने दिए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश
हल्द्वानी। हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज में जन समाधान कैंप लगाया गया, जिसमें जिलाधिकारी वंदना सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इसी बीच जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई. साथ ही कई मामलों में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

दरअसल व्यापारियों ने हल्द्वानी में फैल रही डेंगू बीमारी को लेकर जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से डेंगू के रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयास के बारे में सवाल किए, लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी जवाब नहीं दे पाए, जिससे जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि जब जिलाधिकारी कहेंगी तभी आप काम करेंगे. आपकी क्या डिग्री है. उन्होंने शहर के सभी वार्डों में डेंगू लार्वा और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए.

डीएम वंदना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जन समाधान कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत लोगों से समस्याएं सुनी जा रही हैं. शहर के वार्ड नंबर 20 से लेकर 30 तक की आज जनसुनवाई हुई. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए लोगों की समस्याओं को दूर करें. वहीं, अगर कैंप में मिली शिकायतों की समस्याओं को दूर नहीं किया गया, तो उक्त अधिकारियों से उसका जवाब मांगा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *