जनगणना को लेकर अधिसूचना जारी
उत्तराखण्ड
17 जून 2025
जनगणना को लेकर अधिसूचना जारी
देहरादून। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने जनगणना को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत देश में जनगणना 2027 से शुरू की जाएगी. हालांकि, कुछ राज्यों के क्षेत्रों में समय बदला गया है. ये उन राज्यों के क्षेत्र हैं, जो हिमाच्छादित रहते हैं. इधर, उत्तराखंड में पहले ही शिक्षक संगठन जनगणना से उन्हें अलग रखे जाने की मांग कर रहा है.
बता दें कि देश में साल 2011 में जनगणना हुई और इसके बाद अब तक नहीं जनगणना नहीं हो पाई है. हालांकि, 2021 में 10 साल बाद जनगणना होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इस प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा सका. ऐसे में अब भारत सरकार अगली जनगणना की तैयारी कर रही है. इसके लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अब अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार भारत की जनसंख्या की जनगणना साल 2027 के दौरान की जाएगी. पूरे देश में जनगणना का काम शुरू किया जाएगा. इसके लिए 1 मार्च 2027 से जनगणना शुरू किए जाने के लिए अधिसूचना जारी हुई है. हालांकि, यह पूरे देश में लागू होगा, लेकिन कुछ राज्यों के विशेष क्षेत्रों के लिए अलग समय तय किया गया है.
इन राज्यों में 1 अक्टूबर 2026 से शुरू होगी जनगणना- देश में पर्वतीय राज्यों के कुछ इलाकों के लिए गैजेट यानी अधिसूचना में अलग समय तय किया गया है. इसमें संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड के हिमाच्छादित क्षेत्र के लिए 1 अक्टूबर 2026 से जनगणना शुरू की जाएगी.


