चोरों ने महिंद्रा शोरूम में 2 क्विंटल वजन की तिजोरी पर हाथ साफ किया
उत्तराखंड
17 अक्टूबर 2023
चोरों ने महिंद्रा शोरूम में 2 क्विंटल वजन की तिजोरी पर हाथ साफ कियाऐ
हल्द्वानी | शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. चोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी जारी है, लेकिन चोरों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. चोरों ने इस बार हल्द्वानी के जाने-माने रामपुर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम में हाथ साफ किया है. रविवार रात 3 चोर शोरूम से 2 क्विंटल वजनी तिजोरी लेकर फरार हो गए. चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
शनिवार रात हल्द्वानी में तीन चोरों ने महिंद्रा शोरूम में 2 क्विंटल वजन की तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया. तीनों चोर शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं. फुटेज में तीनों शोरूम में दाखिल होते नजर आ रहे हैं. उनमें से दो के हाथों में तिजोरी तोड़ने के लिए भारी भरकम औजार भी दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश करनी शुरू कर दी है. पुलिस और एसओजी की टीम ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट के माध्यम से सबूत भी जुटाए हैं. शोरूम स्वामी संजय अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.