चोरों ने चुरायी महादेव मंदिर से देवी देवताओं की पीतल की मूर्तियां
उत्तराखण्ड
4 अप्रैल 2024
चोरों ने चुरायी महादेव मंदिर से देवी देवताओं की पीतल की मूर्तियां
काशीपुर। नगर के मोहल्ला गंज स्थित महादेव मंदिर से आधी रात को चोरों ने देवी देवताओं की पीतल की मूर्तियां चोरी कर लीं। मामले की प्राथमिकी कोतवाली में दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। मोहल्ला गंज निवासी अक्षित मिड्डा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 30 अप्रैल की मध्य रात्रि में महादेव मंदिर से पीतल की मूर्तियां चोरी हो गईं। इनमें भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, पार्वती माता जी की मूर्तियां थीं। इन सभी मूर्तियों के पीछे काले मार्कर से एमएम लिखा था। इसका अर्थ महादेव मन्दिर है। यह मूर्तियां कुछ माह पूर्व ही ली गई थीं। चोर मंदिर से कुछ और सामान भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। दो दिन पूर्व भी इस मंदिर से दानपात्र चोरी हो चुका है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।