चैती मेले में दुकान, झूले, पार्किंग व तहबाजारी का ठेका 3.67 करोड़ रुपये में छूटा
उत्तराखंड
6 मार्च 2024
चैती मेले में दुकान, झूले, पार्किंग व तहबाजारी का ठेका 3.67 करोड़ रुपये में छूटा
काशीपुर | काशीपुर के प्रसिद्ध चैती मेला आठ अप्रैल से लगने, जा रहा है जिसके लिए वाले मेले में लगने वाली दुकान, झूले, पार्किंग व तहबाजारी का ठेका 3.67 करोड़ रुपये में छूटा। जो पिछले साल की तुलना में 20.65 लाख से अधिक है।
मंगलवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में चैती मेले में झूले, पार्किंग, तहबाजारी, दुकान, बिजली व साउंड के लिये टेंडर प्रकिया हुई। इस दौरान दुकान व्यवस्था के लिए सर्वाधिक बोली पिछले साल की अपेक्षा 12.44 लाख से अधिक 1.66 करोड़ रुपये में प्रिंस ट्रेडिंग कंपनी के रविंद्र सिंह ने लगाकर ठेका अपने नाम किया। जबकि झूले-तमाशे की व्यवस्था के लिये 1.51 करोड़ रुपये में मै. आयुष कंसट्रक्शन पौड़ी गढ़वाल के नाम छूटा। पार्किंग का ठेका 16.60 लाख में जगन्नाथपुर, बाजपुर के एटीएस इंटरप्राइजेज के मो. फईम ने लिया। जबकि तहबाजारी की व्यवस्था के लिये मै. हिमाचल प्रदेश के मै. हिमाचल फन फेयर के प्रोपराइटर मो. शाकिर ने सर्वाधिक 33.33 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली लगाकर ठेका अपने नाम किया। विद्युत एवं साउंड की व्यवस्था के लिये मात्र दो टेंडर मिलने पर इनके पुनः टेंडर होंगे। यहां तहसीलदार पंकज चंदोला आदि मौजूद रहे। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि विद्युत एवं साउंड की व्यवस्था के लिए दोबारा निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। जो 10 मार्च तक क्रय किए जा सकते हैं।