चुनाव प्रचार थमा…. अब घर.घर होगी नमस्ते
उत्तराखण्ड
18 अप्रैल 2024
चुनाव प्रचार थमा…. अब घर.घर होगी नमस्ते
काशीपुर। शाम को प्रचार थमने के साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने दलों के प्रत्याशी के समर्थन में घर-घर, द्वार-द्वार दस्तक देने में जुट गए हैं। मतदाताओं से हाथ जोड़ समर्थन की अपील की जा रही है। घर-घर वोट की अपील करने के लिए प्रत्याशियों के पास अब बृहस्पतिवार आज तक का दिन शेष है। कांग्रेस ने घर-घर जाकर जनसंपर्क कर अपनेे प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे।
भाजपा ने भी विभिन्न गांवों का भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि केन्द्र के दस साल और प्रदेश सरकार के सात सालों में विधानसभा का चहुमुंखी विकास हुआ है। आज हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के प्रयास हुए हैं। उन्होंने भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की।