उत्तराखंड

घर से एसी चोरी करते युवक पकड़ा

उत्तराखण्ड
8 जुलाई 2024
घर से एसी चोरी करते युवक पकड़ा
काशीपुर। नगर के मौ0 खालसा में काशीपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन अजय टंडन का नगर के मौहल्ला रहमखानी में आवास है। साथ ही मौहल्ला खालसा में भी एक घर है, जिसमें ताला लगा है। बरसात के चलते अजय टंडन रविवार सायं उक्त घर की देखरेख को गये तो ताला टूटा मिला। साथ ही वहां हथौड़ी आदि सामान पड़ा था। अंदर जाने पर एक युवक एसी खोलते नजर आया, जो कि उन्हें देखकर भाग निकला। अजय टंडन ने शोर मचाये हुए दौड़कर कुछ दूरी पर युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। साथ ही इस संबंध में पुलिस को तहरीर भी दी। पकड़ा गया युवक मौहल्ला कानूनगोयान का बताया जा रहा है। पैनी नजर रखिए, आपके मक़ान-दुकान किसी भी दशा में सुरक्षित नहीं माने जा सकते। चाहें आप उसमें मौजूद हों या न हों।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *