उत्तराखंड

घर में चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी की बैटरी में अचानक धमाका, सारा घरेलू सामान जलकर नष्ट

उत्तराखण्ड
11 जुलाई 2025
घर में चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी की बैटरी में अचानक धमाका, सारा घरेलू सामान जलकर नष्ट
दिनेशपुर। दिनेशपुर शहर के वार्ड दो स्थित एक मजदूर के टिनशेड से बने घर में चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी की बैटरी में अचानक धमाका हो गया। इस कारण लगी आग की चपेट में पूरा घर आ गया। परिजनों और आसपास के लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो चुका था। आगजनी में करीब तीन लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

वार्ड दो मोतीपुर निवासी शांति मंडल सिडकुल में मजदूर है। वह अपनी तीन बेटियों के साथ टिनशेड के घर में रहती है। बुधवार की रात को सभी खाना खाने के बाद ई-स्कूटी को बरामदे में चार्ज पर लगाकर सो गए। बृहस्पतिवार तड़के करीब 3रू30 बजे धमाके के साथ स्कूटी की बैटरी फट गई और घर में आग लग गई। शांति मंडल और उनकी बेटियां उठकर अफरातफरी में घर से बाहर आईं।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। सभी ने मिलकर आग पर किसी तरह काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा कूलर, फ्रीज, पंखा, टीवी, फर्नीचर, तीन सिलाई मशीन, बर्तन आदि जलकर नष्ट हो चुके थे। सुबह सूचना पर हल्का पटवारी सरताज खान ने मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया।

श्रीमद्भागवत गीता पर नहीं आई आंच
ई-स्कूटी की बैटरी फटने से जहां शांति के घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, वहीं कमरे में बने मंदिर में रखी श्रीमद्भागवत गीता और देवी-देवताओं की तस्वीरों पर आंच तक नहीं आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *