ग्राम फिरोजपुर के ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान को स्थगित
उत्तराखण्ड
27 जुलाई 2025
ग्राम फिरोजपुर के ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान को स्थगित
काशीपुर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ग्राम फिरोजपुर के ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान को स्थगित कर दिया गया है। काशीपुर विकास खंड के निर्वाचन अधिकारी एके जॉन ने बताया सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ग्राम फिरोजपुर में प्रधान पद के लिए मतदान को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध चुनाव पद की प्रत्याशी नेहा गौतम के घर 25 जुलाई को नोटिस भेजा गया था। जिसे उन्होंने लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद उक्त नोटिस को उनके घर के बाहर चस्पा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कांग्रेस नेता जय सिंह गौतम ने फिरोजपुर से ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी नेहा गौतम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक एसएलपी दाखिल की गई थी। जिसकी सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रधान पद का मतदान स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।