गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित किया
उत्तराखण्ड
27 जनवरी 2025
गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित किया
देहरादून। 26 जनवरी को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी सांस्कृतिक विरासत व साहसिक खेलों पर आधारित नजर आई. इसी बीच उत्तराखंड की झांकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित किया. झांकी में उत्तराखंड के कलाकार जागर गायन और लोक नृत्य छपेली करते नजर आए. इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में 15 राज्यों की झांकियां शामिल हुई हैं. चौथे स्थान पर उत्तराखंड राज्य मार्च पास्ट किया है.
उत्तराखंड की झांकी में अग्र भाग में प्रसिद्ध ऐपण आर्टरू उत्तराखंड की झांकी में इस बार झांकी के अग्र भाग में प्रसिद्ध ऐपण आर्ट को बनाते हुए उत्तराखंडी परिधान में महिला को दिखाया गया है और झांकी के मध्य और पिछले भाग में साहसिक खेल रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, जंपिंग, हिल साइकलिंग, ट्रैकिंग और औली में स्कीइंग और ऋषिकेश में जिप-लाइनिंग और रॉक क्लाइंबिंग को दर्शाया गया है.
कर्तव्य पथ पर दिखी उत्तराखंड की झांकी।
15 राज्यों की झांकियां परेड में होंगी शामिलरू इस बार जिन झांकी का गणतंत्र दिवस परेड के लिए अंतिम चयन हुआ है, उसमे आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटका, मध्यप्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ सहित दादर नागर हवेली और दमन केन्द्र शासित प्रदेश का चयन किया गया है.