गंगा स्नान में रामगंगा पट्टी में लगायी हजारों श्रद्धालु ने डुबकी
उत्तराखण्ड
6 नवम्बर 2025
गंगा स्नान में रामगंगा पट्टी में लगायी हजारों श्रद्धालु ने डुबकी
काशीपुर। साल के अंतिम स्नान कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुल्तानपुर पट्टी रामगंगा में भक्तों की भारी भीड़ देखते ही बन रही है. सुबह 3.50 के बाद शुरू हुए गंगा स्नान में अब तक लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. चारों तरफ जहां तक नजर जा रही है, वहां पर भक्तों की भारी भीड़ ही दिखाई दे रही है.
कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर रामगंगा में आस्था और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है. बुधवार तड़के से ही गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. घाट पर आपपास से आए श्रद्धालुओं ने राम गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर आत्मिक शांति और मोक्ष की कामना की. कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान से जीवन के समस्त दोष मिटते और दीपदान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.


