उत्तराखंड

खत्री सभा काशीपुर के शरद अध्यक्ष जबकि अर्पित सचिव बने

उत्तराखण्ड
17 अक्टूबर 2024
खत्री सभा काशीपुर के शरद अध्यक्ष जबकि अर्पित सचिव बने
काशीपुर। खत्री सभा काशीपुर के लगातार तीन वर्ष निर्विरोध अध्यक्ष रहे दिलीप मेहरोत्रा ने
व्यक्तिगत कारणों के चलते अपने अध्यक्ष पद से त्याग-पत्र दे दिया है। बताते चलें कि दिलीप मेहरोत्रा ने खत्री सभा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका मानना है कि खत्री सभा को यहां से अन्यत्रा शिफ्ट किया जाये। खत्राी समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने उनसे त्याग-पत्र न देने का आग्रह किया, लेकिन व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने आगे अपने कर्तव्यों का निर्वहन न करने की बात कही। हालांकि, हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इधर, उनके स्वैच्छिक त्याग-पत्र देने के उपरांत खत्री सभा भवन में श्री खत्री सभा की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से शरद मेहरोत्रा को अध्यक्ष जबकि अर्पित मेहरोत्रा को सचिव चुना गया। वहीं, डॉ. नरेश मेहरोत्रा को सर्वाेपरि, डॉ. इला मेहरोत्रा को मुख्यसरंक्षक, राम मेहरोत्रा, संदीप सहगल एडवोकेट, स्वतंत्रा मेहरोत्रा, अनिल कुमार मेहरोत्रा, सुनील टंडन तथा पंकज टंडन को संरक्षक चुना गया व कपिल मेहरोत्रा, विवेक मेहरोत्रा, अपूर्व मेहरोत्रा तथा गौतम मेहरोत्रा को उपाध्यक्ष, शुभम कपूर को उप सचिव तथा सावन मेहरोत्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया।

नीरज ठाकुर
यूके वार्ता – हिन्दी न्यूज बेवसाइट
कार्यालय – भारत प्रेस गली, डॉक्टर लेन, काशीपुर
मो0- 9837821378

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *