उत्तराखंड

खड़कपुर देवीपुरा में दो पक्षों में सड़क निर्माण को लेकर विवाद

उत्तराखण्ड
10 दिसम्बर 2023
खड़कपुर देवीपुरा में दो पक्षों में सड़क निर्माण को लेकर विवाद
काशीपुर। नगर के खड़कपुर देवीपुरा बाजपुर रोड में नगर निगम की ओर से किए जा रहे सीसीमार्ग के निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस ने सड़क निर्माण सोमवार तक के लिए बंद कर दिया जिस पर दोनों पक्ष के लोग शांत हुए।

शनिवार को खड़कपुर देवीपुरा में बाजपुर रोड से अंदर कॉलोनी के लिए सीसी मार्ग का निर्माण नगर निगम की ओर से किया जा रहा था। बताया कि ठेकेदार ने निजी जमीन पर चार मीटर की सड़क को बढ़ाकर 20 फीट चौड़ी बना दी जिस पर जमीन के स्वामी काश्तकार राजीव मेहरोत्रा ने आपत्ति कर दी। उन्होंने नगरनिगम पर रोड बनाने के नाम पर उनकी कृषि भूमि कब्जाने का आरोप लगाया।

तहसीलदार पंकज चंदोला से राजीव ने कहा कि सड़क से सटा उनका खेत है। यह चार मीटर की चकरोड है, जबकि निगम 20 फीट की सड़क का प्रस्ताव पास कर रोड बना रहे हैं। शिकायत पर लेखपाल दौलत सिंह ने सड़क को चार मीटर का ही बताया। इस दौरान वहां ग्रामीणों और राजीव महरोत्रा की तीखी बहस हुई। वहीं ग्रामीणों ने पटवारी के खिलाफ भी नारेबाजी की। वे सड़क को चौड़ी बनाने की मांग कर रहे थे।
इस पर आईटीआई थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। वहीं नगर निगम के एसएनए यशवीर सिंह राठी ने बताया कि ठेकेदार से इस विवाद के बारे में पता किया जाएगा। बताया कि पटवारी ने सोमवार को सड़क नाप कर आपसी रजामंदी से समाधान कराने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *