केडीएफ नवरात्रि महोत्सव 30 तारीख को एसआर म्यूजिकल्स ग्रुप प्रस्तुति
उत्तराखण्ड
29 सितम्बर 2025
केडीएफ नवरात्रि महोत्सव 30 तारीख को एसआर म्यूजिकल्स ग्रुप प्रस्तुति
काशीपुर। ऐतिहासिक नगरी काशीपुर में केडीएफ नवरात्रि महोत्सव द्रोणासागर में प्रथम नवरात्रे से 9 दिनों तक चलने वाले सुरमई संगीत भक्ति गीतों और फिल्मी गानों से अब तक सभी आमंत्रित ग्रुपों द्वारा महोत्सव को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया । नवरात्रि महोत्सव में 30 तारीख दिन मंगलवार को शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक एसआर म्यूजिकल्स ग्रुप के मंजे हुए कलाकार इस महोत्सव में अपनी अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे, जिससे इस नवरात्रि महोत्सव को यादगार पलो में हसीन और भक्ति मय सफल संध्या काशीपुर के लोगो को लंबे समय तक यादगार बनाए रखे । इस दिन कार्यक्रम में कलाकार गोपाल ठाकुर ,नारायण दास पूजा सिंह,संजय गुप्ता इनके हौसलों को पंख देने लिए द्रोणसागर में उपस्थित रहेंगे।
एसआर म्यूजिकल्स ग्रुप ने केडीएफ नवरात्रि महोत्सव के आयोजकों का बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए जिससे हमारी सनातन संस्कृति से हमारी आने वाली पीढ़ी धर्म के प्रति जाग्रत हो।


