किसी बहकावे में नहीं आएंगे सीमा टण्डन को विजयी बनायेंगे
उत्तराखण्ड
5 जनवरी 2025
किसी बहकावे में नहीं आएंगे सीमा टण्डन को विजयी बनायेंगे
काशीपुर (यूके वार्ता)। भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सीमा टण्डन ने ठंड में गर्म जोश भरने के लिए महिलाओं के साथ वार्ड में अपना चुनाव प्रचार आरंभ किया। श्रीमती सीमा टण्डन को वार्ड के लोगों ने सम्मान से गले लगाया और कहा कि वे किसी बहकावे में नहीं आएंगे और विकास के लिए कमल पर मोहर लगाकर श्रीमती सीमा टण्डन को ही विजय बनायेंगे।
इस दौरान वार्ड – 28 में हमारा पार्षद कैसी हो सीमा टण्डन जैसी हो, चप्पा चप्पा भाजपा, और कोई नहीं है टक्कर में क्यों पड़े हो चक्कर में आदि नारों से पूरा माहौल भाजपामय हो गया। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सीमा टण्डन ने मतदाताओं से अपील की वे किसी के बहकावे में आने की गलती मत न करें क्योंकि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है उसमें नगर निगम का इंजन भी जब जुड़ जाएगा तो तेजी से काशीपुर और वार्ड का विकास होगा। बस एक बार मौका दे दो, जनता को खुद पता चल जाएगा कि विकास होता क्या है। मैने कभी भी वार्ड वासियों को निराश नहीं किया है। उन्होंने वार्ड के विकास के लिए भी भरपूर वोट के साथ विजयी बनाने का आहवान मतदाताओं से किया। चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड की दर्जनों महिलाओं सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।