उत्तराखंड

काशीपुर रोड ग्रोथ सेन्टर में ’’दीदी किचन एवं कैफे ’ का शुभारम्भ

उत्तराखण्ड
29 अप्रैल 2024
काशीपुर रोड ग्रोथ सेन्टर में ’’दीदी किचन एवं कैफे ’ का शुभारम्भ
रूद्रपुर । एनआरएलएम के अन्तर्गत निर्मित नारी शक्ति कलस्टर न्याय पंचायत बिगवाड़ा के सदस्यों द्वारा काशीपुर रोड ग्रोथ सेन्टर में ’’दीदी किचन एवं कैफे ’’ प्रारम्भ किया गया। नारी शक्ति कलस्टर के अध्यक्षा चन्द्रमणी दास ने सोमवार को फीता काटकर दीदी कैफे एवं किचन का शुभारम्भ किया।
न्याय पंचायत बिगवाड़ा नारी शक्ति कलस्टर के अन्तर्गत 08 ग्राम संगठन व 63 स्वंय सहायता समूहों के 651 महिलाएं कलस्टर से जुड़ी है। दीदी किचन एवं कैफे में फस्टफूड मोमो, चाय, कॉफी, खीर, मैक्रोनी आदि बनाया जा रहा है साथ ही आउटलेट में जूस, आचार, दाल, मसाले व हैण्डीक्राफ्ट आदि उपलब्ध है। कलस्टर की अध्यक्षा ने कहा कि दीदी किचन एवं कैफे को लेकर समूह की महिलाएं काफी उत्साहित है। उन्होने कहा कि कैफे एवं किचन के साथ ही समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनका आर्थिक स्तर और मजबूत करने का कार्य किया जायेगा। उन्होने में दीदी कैफे एंव किचन संचालित करने हेतु ग्रोथ सेंटर उपलब्ध कराने के लिये प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कलस्टर के सदस्य रीना, लक्ष्मी बिष्ट, मोनी देवी, देपेन्द्र मल्होत्रा, रीचा चौधरी सहित अनेक महिला सदस्य आदि मौजूद थे।

https://chat.whatsapp.com/HGxHUe3rLNFHsyX2y0ur6k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *