काशीपुर रोडवेज डिपो से नहीं मिल रही लम्बी दूरी की बसें यात्री परेशान
उत्तराखण्ड
8 दिसम्बर 2025
काशीपुर रोडवेज डिपो से नहीं मिल रही लम्बी दूरी की बसें यात्री परेशान
काशीपुर। नगर के बीचोबीच फाटक पर बने आरओबी से रोडवेज डिपो में अन्य डिपो से आने वाली लंबी दूरी की बसों की आवाजाही न होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतर सवारियों को यह पता नहीं होता है कि बस किस समय डायवर्ट रूट से जाएगी।
आठ साल पहले तक डिपो के अंदर कई डिपो की बसें दिनों-रात आती जाती थीं। सवारियों को भी कोई समस्या नहीं थी। अब अन्य डिपो की अधिकतर बसें डायवर्ट रूट से आती-जाती हैं। ऐसे में यात्रियों को यह पता नहीं होता है कि कौन सी बस किस वक्त काशीपुर पहुंचेगी।
वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, काशीपुर डिपो अनवर कमाल ने बताया कि आरओबी बनने के बाद से डिपो के अंदर बसों की आवाजाही पर खासा असर पड़ गया है। सर्विस रोड की चौड़ाई कम होने से बसें मोड़ने में दिक्कत आती है।
बस चालक नगर की सवारी को स्टेडियम तिराहा और टांडा तिराहा पर सवारियों को चढ़ाते-उतारते हैं। यात्रियों को ऐसे में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा या टैंपो का सहारा लेना पड़ता है। खासकर रात के समय यात्रियों को ई-रिक्शा चालकों के मनमाने किराये का सामना करना पड़ता है।


