काशीपुर-रामनगर के बीच यह ट्रेन रहेगी निरस्त
उत्तराखण्ड
15 मार्च 2025
काशीपुर-रामनगर के बीच यह ट्रेन रहेगी निरस्त
काशीपुर। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि काशीपुर-रामनगर के बीच पीक्यूआरएस मशीन से इंक्रीजिंग स्लीपर डेंसिटी (आईसीडी) कार्य के लिए 16 मार्च से 15 मई तक रोज सुबह 10.50 बजे से 3.10 तक यातायात और पावर ब्लॉक दिया जाएगा। इस कारण ट्रेन संख्या 65301 बरेली सिटी- रामनगर 16 मार्च से 15 मई तक काशीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन काशीपुर से रामनगर के मध्य निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 65306 रामनगर- मुरादाबाद काशीपुर में शॉर्ट ओरिजिनेट रहेगी। रामनगर से काशीपुर के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी।