उत्तराखंड

काशीपुर में 15 केंद्रों परसेवा चयन आयोग की विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा 21 को

उत्तराखण्ड
20 सितम्बर 2025
काशीपुर में 15 केंद्रों परसेवा चयन आयोग की विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा 21 को
काशीपुर। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 21 सितंबर को विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा काशीपुर में 15 केंद्रों पर होगी।

मुख्य शिक्षाधिकारी केएस रावत ने खंड शिक्षाधिकारी को पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 21 सितंबर को सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होगी।

परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों में पर्यवेक्षक, कक्ष निरीक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं अनुपस्थित रहने की दशा में परीक्षा बाधित होने पर पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं का होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अपरिहार्य कारणों से यदि कोई पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्र पर अनुपस्थित रहता है तो खंड शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से उसके स्थान पर नए पर्यवेक्षक नामित कर तैनाती कर सकते हैं।
कक्ष निरीक्षकों की कमी होने पर उसके स्थान पर राजकीय प्राथमिक व राजकीय जूनियर हाईस्कूल से तैनाती कर सकते हैं। बीईओ धीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नारायण नगर, डीएवी स्कूल अलीगंज रोड, जीजीआईसी काशीपुर, श्री गुरुनानक मॉडल स्कूल नियर प्रिया मॉल, किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी रोड, सदाशिव स्कूल मानपुर, साई पब्लिक स्कूल कुंडेश्वरी रोड, समर स्टडी हॉल कुंडेश्वरी रोड, शिवालिक होली माउंड एकेडमी शिवालिक नगर निझरा, श्री गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज, उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज, छावनी चिल्ड्रन एकेडमी कटोराताल, श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंड्री स्कूल कुंडेश्वरी रोड, तारावती सरोजनी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अलीगंज रोड, तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चौती रोड बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *