काशीपुर में रामलीला मैदान में रावण दहन की तैयारी पूरी
उत्तराखण्ड
2 अक्टबूबर 2025
काशीपुर में रामलीला मैदान में रावण दहन की तैयारी पूरी
काशीपुर। दशहरा मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रामलीला मैदान में इस बार 65 फीट के रावण का पुतला दहन किया जाएगा। पुतले को मेरठ के महबूब ने तैयार किया है।
रामलीला कमेटी द्वारा बताया कि रावण का 65 फीट और कुंभकरण का 60 फीट का पुतला तैयार किया है। इसे तैयार करने में करीब 20 दिन लगे। बताया कि बृहस्पतिवार शाम सात बजे से आतिशबाजी शुरू हो जाएगी। उसके बाद राम-रावण युद्ध के मंचन के बाद रावण और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा। बता दें कि महबूब तीन पीढ़ियों से काशीपुर में दशहरा में रावण और कुंभकरण के पुतले तैयार कर रहे हैं। उनके साथ 8-10 लोगों की टीम इस पर काम करती है। वहीं चीमा चौराहा स्थित पायते वाली रामलीला मैदान परिसर में हर वर्ष दशहरा मेले का आयोजन किया जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


