काशीपुर में बनेगा परिवहन थाना
उत्तराखण्ड
14 नवम्बर 2025
काशीपुर में बनेगा परिवहन थाना
काशीपुर। प्रदेश में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और सीज वाहनों को खड़ा करने के लिए यातायात जागरूकता केंद्र एवं परिवहन थाना बनाने की कवायद की जा रही है। ऋषिकेश और रुद्रपुर में जमीन चिह्नित हो चुकी है जबकि काशीपुर में जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है। दरअसल, परिवहन विभाग के प्रवर्तन और बाइक दल सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाते हैं। इस दौरान नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाती है। अधिकांश एआरटीओ कार्यालयों में सीज वाहन खड़े करने की व्यवस्था नहीं है।
काशीपुर में अगस्त 2013 में एआरटीओ कार्यालय की स्थापना हुई थी। परिवहन विभाग के पांच प्रवर्तन दल और दो बाइक दल जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, केलाखेड़ा आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान भी चलाते रहते हैं। यहां भी वाहनों को खड़ा करने के लिए विभाग के पास उचित व्यवस्था नहीं है। इस समस्या के निराकरण के लिए यातायात जागरूकता केंद्र एवं परिवहन थाना बनाने की पहल शुरू की गई है। आरटीओ अरविंद पांडे ने एआरटीओ प्रवर्तन को भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।
संदीप वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन, काशीपुर ने बता;ा कि पुलिस, वन विभाग और परिवहन विभाग के सीज वाहन आईआईएम के सामने खाली भूखंड में खड़े होते हैं। परिवहन विभाग के 15 से 20 सीज वाहन खड़े हुए हैं। परिवहन थाना बनने से दोगुने वाहन सीज हो सकेंगे। काशीपुर में परिवहन थाना बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार जिला प्रशासन को भेजा जाएगा।

