काशीपुर में ढेला पर कांवडियों के लगा स्वास्थ्य सहायतार्थ शिविर
23 फरवरी 2025
उत्तराखण्ड
काशीपुर में ढेला पर कांवडियों के लगा स्वास्थ्य सहायतार्थ शिविर
काशीपुर। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा इकाई काशीपुर की ओर से कांवड़ियों के स्वास्थ्य सहायतार्थ ढेला पार बैलजुड़ी तिराहे के पास निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजीव चौहान, सोसायटी के चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा ने किया। सचिव अरुण पंत ने बताया कि25 फरवरी तक लगातार कांवड़ियों के स्वास्थ्य उपचार में सेवा कार्य करेंगे। इस दौरान डॉ. राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद सक्सेना, जिला कोर कमेटी सदस्य सरोज ठाकुर, कौशलेश गुप्ता, संजय शर्मा, हरीश जोशी, अनीता पंत आदि मौजूद रहे।