काशीपुर में ऐतिहासिक बनी मैराथन दौड
उत्तराखण्ड
9 नवम्बर 2025
काशीपुर में ऐतिहासिक बनी मैराथन दौड
काशीपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में काशीपुर की प्रतिष्ठित संस्था यश कीर्ति सेतु द्वारा मैराथन दौड़ आयोजित हुई जिसमें उद्योगपति, व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक, अधिवक्ता आदि समेत लगभग दो हजार लोगों ने प्रतिभाग कर इतिहास रच दिया। बताते चलें कि यश कीर्ति सेतु संस्था के संस्थापक शिल्पी अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल ने काशीपुर को नशामुक्त बनाने और यहां के वाशिंदों को स्वास्थ्य की दृष्टि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के भरपूर सहयोग से दिखा धावकों में उत्साह से फिट रखने का सपना संजोकर काशीपुर रोड स्थित ज्ञानाथर्थी कालेज से 2.5 में मैराथन दौड़ आयोजित करने का विचार बनाया, जिसमें लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने भरपूर सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद अन्य संगठनों ने भी सहयोग हेतु सहमति प्रदान की और आइए, सिर्फ एक दिन के लिए, साथ चलें के मोटिव के साथ नशा मुक्त उत्तराखंड और श्फिट हैं तो हिट हैं के स्लोगन को मजबूती प्रदान करते हुए तराई इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी (पंजीकृत) के सहयोग आज सुबह 6.30 बजे गिरीताल किलोमीटर से 5.0 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आरंभ हुई। चार श्रेणियों में हुई इस दौड़ में करीब दो हजार लोगों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। 55$ वाली श्रेणी में 60$ वाले व्यक्ति भी दौड़ते नजर आए। इनमें संस्था के मेडिकल पार्टनर केवीआर हॉस्पिटल के डॉ. तरुण सोलंकी समेत तीन ऐसे व्यक्ति थे, जिनके घुटनों का प्रत्यारोपण हो चुका है। मैराथन दौड़ से पहले केएफसी फिटनेस द्वारा वॉर्मअप कराया गया। मैराथन में पंजाब नेशनल बैंक, लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर, आरएस डिजाइनर काशीपुर, ज्ञानार्थी कालेज, आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, एग्रोन रेमेडीज लि. और संस्था के मेडिकल पार्टनर केवीआर हॉस्पिटल ने सहभागिता निभाई। वहीं, गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल, समर स्टडी हॉल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शेमफोर्ड स्कूल के छोटे बच्चों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। वर्तमान परिवेश में बच्चों के ओपन स्पोर्ट्स में रुचि लेने और बुजुगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी इस मैराथन का प्रमुख उद्देश्य रहा। श्यश कीर्ति सेतुश् संस्था द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त धावकों के साथ ही अन्य धावकों को मेडल, टी-शर्ट व अन्य पुरस्कार प्रदान किये गये। आयोजन में पूर्व महापौर श्रीमती उषा चौधरी, एसपी एसके सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, लायंस क्लब


