काशीपुर में अवैध रूप से बनी कालोनियां होगी ध्वस्त
उत्तराखण्ड
6 जुलाई 2024
काशीपुर में अवैध रूप से बनी कालोनियां होगी ध्वस्त
काशीपुर। ऊधमसिंह नगर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एसडीएम अभय प्रताप सिंह की टीम ने अवैध कॉलोनियों का निरीक्षण किया। टीम ने बैलजुड़ी रोड, ईदगाह रोड व गंगेबाबा रोड पर निर्माणाधीन एक-एक कॉलोनी को मानक के विपरीत पाए जाने पर उसे ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने नगर निगम प्रशासन द्वारा मुरादाबाद रोड स्थित ढेला नदी पुल के पास प्रस्तावित पेट्रोल पंप के लिए भूमि का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माणाधीन गेस्ट हाउस का टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद टीम ने एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में जगह कम होने के चलते कार्यालय के ऊपर बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा। यहां नगर आयुक्त विवेक रॉय, जेई धर्मेंद्र टोलिया आदि मौजूद रहे।