काशीपुर ब्लॉक में पहले चरण की मतगणना पूरी
उत्तराखण्ड
31 जुलाई 2025
काशीपुर ब्लॉक में पहले चरण की मतगणना पूरी
काशीपुर। पंचायत चुनाव के काशीपुर ब्लॉक से पहले चरण का मतों की गणना पूरी हो चुकी है। क्षेत्र से प्रधान पद के लिए गुलजारपुर से करनजीत कौर 258 वोट, खरमासी से विनय कुमार भारती 314 वोट, गोपीपुरा से विनीता चौधरी 62 वोट, कट्टैया से इकरा 512 वोट, गुलड़िया से तब्बुस्सम वारसी 552 वोट, कनकपुर से सुखविंदर कौर 556 वोट, खरमासा से हंसी पंत 447 वोट और चांदपुर से तारावती 488 वोटों से विजयी हुईं। वहीं, काशीपुर में मतगणना स्थल पर बारिश भी शुरू हो गई है।


