उत्तराखंड

काशीपुर: पेट्रोल पंप पर भाजपा नेता के उपर एक युवक ने झोंका फायर

उत्तराखण्ड
16 दिसम्बर 2024
काशीपुर: पेट्रोल पंप पर भाजपा नेता के उपर एक युवक ने झोंका फायर
काशीपुर। नगर में बहल्ला नदी के पास स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर कल रात्रि के लगभग 8 बजे एक युवक ने भाजपा नेता (ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष) मोनू वर्मा व उनके कर्मचारी पर फायर झोंक दिये और फरार हो गया। भाजपा नेता पर हमले की खबर फैलते ही भारी तादाद में उनके समर्थक आईटीआई थाने में एकत्र हो गये। मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार भी पहुंच गये। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

केवीएस मोड़, हेमपुर इस्माईल, थाना आईटीआई, काशीपुर निवासी अभिषेक उर्फ लालू पुत्र शंकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वर्मा टेन्ट हाउस, शिवलालपुर डल्लू, कुण्डेश्वरी के स्वामी मोनू वर्मा पुत्र नागेश्वर वर्मा निवासी कुण्डेश्वरा, काशीपुर के यहां काम करता है। दिनांक 15.12.2024 की शाम के लगभग 5.00 बजे शनि बजार मे हैप्पी पुत्र सोरन निवासी हरप्रतापनगर, वार्ड नं.-7, थाना आईटीआई, काशीपुर अपने एक दोस्त सूरज निवासी हर प्रतापनगर के साथ आया हुआ था। वहां किसी बात को लेकर इन दोनों ने उसके बड़े भाई गनपत के साथ विवाद शुरू कर दिया। जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो उसने अपने कुछ साथियो के साथ वहां जाकर बीच बचाव कराया और उपरोक्त हैप्पी व सूरज को वहां से भगा दिया और फिर मै वहां से अपने टेन्ट हाउस में चला आया।

अभिषेक ने बताया कि शाम के लगभग 7.55 बजे वह अपने टेन्ट स्वामी मोनू वर्मा (भाजपा नेता) के साथ स्कूटी पर बैठकर नायरा पैट्रोल पम्प के पास पहुँचा तो तभी उनके पीछे-पीछे एक मोटर साईकिल में सवार होकर हैप्पी औश्र उसके दो रिश्तेदार सुखराम पुत्र कमल निवासी गुलजारपुर, काशीपुर अपने साथी जिसे वह रविपाल नाम से पुकार रहा था, उनके पास आया और धमकी देते हुए पूछने लगा कि हैप्पी के साथ किसने मारपीट की। जिस पर वह और उसके टेन्ट हाउस स्वामी मोनू वर्मा उनको समझा रहे थे, तभी सुखराम ने अपने साथ लाये व्यक्ति को कहा की रवि इस लड़के को गोली मारो, ऐसा सुनकर रवि ने अपने हाथ मे लिये देशी तमंचे से एक राउण्ड फायर हवा में और फिर दूसरा राउण्ड उसकी तरफ उसे जान से मारने की नीयत से चला दिया। वह गोली उसके सिर के पास से निकल गई और वह बाल-बाल बच गया।

अभिषेक ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने हल्ला मचाया तो वह दोनों अपनी बाईक पर सवार होकर एक राउण्ड और हवा मे फायर करके भाग निकले। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुखराम, रविपाल, हैप्पी व सूरज के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई दीवान सिंह बिष्ट के सुपुर्द की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *