उत्तराखंड

काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी आज करेंगे भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण

उत्तराखण्ड
25 दिसम्बर 2023
काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी आज करेंगे भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को काशीपुर आएंगे। डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि सीएम धामी 25 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे हरिद्वार से प्रस्थान कर एक बजे आईजीएल हेलीपैड काशीपुर पहुंचेंगे।
एक बजे से 2.20 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। सीएम धामी 2रू30 बजे रामपुरम कॉलोनी में पंडित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क पहुंचकर भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

उसके बाद शाम चार बजे अनन्या होटल में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। डीएम ने काशीपुर पहुंचकर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय और तहसीलदार आदि अधिकारियों के साथ आयोजन स्थलों और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *