काशीपुर-धामपुर रेलवे लाइन – योजना को अमली जामा पहनाने के लिए 9 हजार करोड़ रुपये की डीपीआर बनकर तैयार
उत्तराखण्ड
21 जुलाई 2025
काशीपुर-धामपुर रेलवे लाइन – योजना को अमली जामा पहनाने के लिए 9 हजार करोड़ रुपये की डीपीआर बनकर तैयार
जसपुर। राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने कहा कि काशीपुर-धामपुर वाया जसपुर के बीच रेलवे लाइन के निर्माण का सर्वे फाइनल हो गया है। नीति आयोग की संस्तुति के बाद जल्द ही योजना धरातल पर उतरेगी। योजना को अमली जामा पहनाने के लिए 9 हजार करोड़ रुपये की डीपीआर बनकर तैयार हुई है। रुपये स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि धामपुर और काशीपुर के बीच रेलवे निर्माण की वर्षों पुरानी मांग है। रेलवे मंत्रालय ने वर्ष 2011 में भी रेलवे लाइन का सर्वे कराया था। वर्ष 2014 में रेलवे बजट की पिंक बुक में धामपुर-काशीपुर वाया जसपुर के बीच रेलवे लाइन निर्माण के बजट का प्रस्ताव शामिल था। बजट में अनुमानित लागत 1200 करोड़ रुपये थी, लेकिन तत्कालीन यूपी, उत्तराखंड राज्यों की सरकारों में तालमेल न होने से योजना रुक गई थी। अब यूपी, उत्तराखंड और केंद्र में भाजपा की सरकार हैं। इसलिए अब इस योजना को गति मिलने की उम्मीद है। वहां पर जिलाध्यक्ष मनोज पाल, डॉ. एमपी सिंह, विशाल कश्यप, राजीव चौहान आदि थे