काशीपुर: डॉक्टर को मिली जान से मारने की धमकी
उत्तराखण्ड
5 जनवरी 2024
काशीपुर: डॉक्टर को मिली जान से मारने की धमकी
काशीपुर। नगर के डाक्टर ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर बताया कि प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए अभियुक्त गण अमरजीत सिंघ, प्रीतम सिंघ, गुरकरन सिंघ, हरदीप सिंह, रनदीप सिंघ एंव गुरप्रीत सिंह के विरुद्ध जमीन लेने के सम्बन्ध में धोखाधडी का अभियोग पंजीकृत कराया था, उपरोक्त लोग विचोलियों के माध्यम से राजीनामा करने के लिए मेरे ऊपर दबाव डाल रहे है । कल दिनांक 3/1/2024 के मैं अपनी जमीन को देखने केलामोड पर गया कि प्रीतम सिंह, गुरकरन सिघ, और हरदीप सिंह ने आकर मरे जमीन पर चिल्लाते हुए एकदम अचानक मेरे साथ गाली गलौच करने शुरू की और कहने लगे हम तुम्हारे पैसे नही देगे और जमीन भी नही देगें, तुमने यदी ज्यादा पैरवी की तो हमारे लोग कनडा रहते है, हम तुमहे कभी भी जान से मरवा देगे, मैं काफी घबरागया हूं, ये लोग मेरा एवं मेरे परिवार का नुकसान कर सकते है मयंक अग्रवाल पुत्र श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल निवासी काशीपुर की तहरीर के आधार पर 504/506 भादवि में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है