काशीपुर छात्रसंघ चुनाव – अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों ने कियेे नामांकन
उत्तराखण्ड
25 सितम्बर 2025
काशीपुर छात्रसंघ चुनाव – अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों ने कियेे नामांकन
काशीपुर। राधेहरि राजकीय डिग्री कॉलेज काशीपुर के छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। इसके अलावा अन्य पदों पर भी नामांकन पत्र दाखिल किए गए। बुधवार को राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चली। एबीवीपी के प्रत्याशी रिंकू बिष्ट अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे। उनके जुलूस में सड़क पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई। कॉलेज के मुख्य द्वार पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कॉलेज गेट से पहले जुलूस को रोक दिया। गेट के अंदर प्रत्याशी के साथ चंद छात्रों को ही जाने की अनुमति दी गई।
प्राचार्य डॉ. सुमिता श्रीवास्तव और छात्रसंघ निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अभाविप से रिंकू बिष्ट व अन्य जतिन शर्मा, शाहरुख खान, कुलदीप सिंह ने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र जमा किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्यक्ष छात्रा पद पर एक, सचिव पद पर पांच, संयुक्त सचिव पर तीन, कोषाध्यक्ष पर तीन, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर एबीवीपी की पायल थापा समेत चार छात्रों ने नामांकन जमा किए। संकाय प्रतिनिधि के कला संकाय में 3, विज्ञान संकाय में 2, वाणिज्य संकाय में एक छात्र, सांस्कृतिक सचिव पर एक छात्र ने नामांकन पत्र जमा किये। जबकि सभी पदों के लिए 99 पत्र बिके थे। 25 सितंबर को 10 से दोपहर 12 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी।


