काशीपुर के कुछ इलाकों में तीन दिन विद्युत रहेगी प्रभावित
उत्तराखण्ड
17 फरवरी 2025
काशीपुर के कुछ इलाकों में तीन दिन विद्युत रहेगी प्रभावित
काशीपुरं। उत्तराखण्ड खण्ड पावर कारपोरेशन विद्युत वितरण खण्ड काशीपुर द्वारा विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि काशीपुर के कुछ इलाकों में तीन दिन (17 फरवरी से 19 फरवरी 2025) सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली पूर्ण अथवा आंशिक रूप से बाधित रहेगी। इसलिए अपने बिजली संबंधित कार्य समयानुसार निबटा लें।
बता दें कि 33/11 केवी उपकेन्द्र 20 नं. बाजपुर रोड, काशीपुर के अन्तर्गत 11 केवी टांडा उज्जैन पोषक का निर्माण कार्य किया जाना है। जिसके लिए 11 केवी आवास विकास पोषक तथा 11 केवी मेन बाजार पोषक तथा इनसे संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे