काशीपुर का नये कोतवाल बने विक्रम राठौड
उत्तराखण्ड
21 सितम्बर 2024
काशीपुर का नये कोतवाल बने विक्रम राठौड
काशीपुर। उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र ने देर रात जनपद में तैनात कुछ इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर किए हैं जिसमें से
कुंडा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम राठौड को काशीपुर का नया कोतवाल बनाया गया है, काशीपुर के कोतवाल रहे इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के वाचक होंगे। जसपुर कोतवाल हरेंद्र चौधरी को कुंडा थाने में रहे इंस्पेक्टर विक्रम राठौड की जगह कुंडा थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। उनकी जगह डीसीआरबी रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक जगदीश ढकरियाल जसपुर के नए कोतवाल होंगे। रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई उपनिरीक्षक अशोक कुमार केलाखेड़ा के थानाध्यक्ष होंगे. वहीं केलाखेड़ा के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक ललित मोहन रावल को रुद्रपुर कोतवाली का एसएसआई बनाया गया है।