Blog

काठगोदाम एवं रामनगर से जैसलमेर चलने वाली गाड़ी परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रिंगस-फुलेरा के रास्ते चलेगी

उत्तर प्रदेश
4 अप्रैल 2025
काठगोदाम एवं रामनगर से जैसलमेर चलने वाली गाड़ी परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रिंगस-फुलेरा के रास्ते चलेगी
बरेली। रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के कानौता-खातीपुरा रेल खण्ड के मध्य समपार संख्या-209 एवं 210 पर सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण के लिये ब्लाक दिये
जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि – काठगोदाम एवं रामनगर से 31 मई,2025 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एवं 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रिंगस-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी । परिवर्तित मार्ग पर इस गाड़ी का ठहराव नारनौल, नीम का थाना, श्री माधोपुर, रिंगस स्टेशनों पर दिया जायेगा।
– जैसलमेर एवं मुरादाबाद से 01 जून,2025 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एवं 25013 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर डेगाना-रतनगढ़-लोहारू-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जायेगी । परिवर्तित मार्ग पर इस गाड़ी का ठहराव मेड़ता रोड, डेगाना, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू स्टेशनों पर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *