कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों को यूनियन ने दी श्रद्धांजलि
उत्तराखण्ड
24 अप्रैल 2025
कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों को यूनियन ने दी श्रद्धांजलि
काशीपुर। उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन ने कार्यालय में बैठक कर दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यूनियन के अध्यक्ष अनिरूद्ध निझावन ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, कि शोकसंतप्त परिवारों के साथ हम अपनी पूरी संवेदना प्रकट करते है महिला अध्यक्ष सावित्री देवी ने कहा कि यह कायराना हमला केवल निर्दाेष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है। यूनियन के सदस्यों ने केन्द्र सरकार से मांग की वह इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब दे । बैठक में जिलामहामंत्री विनोद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपाल सिंह अहेरिया, उपाध्यक्ष हरदीप शर्मा, प्रकाश पुंज, नीरज ठाकुर, पुनीत शर्मा, हरीश चन्द्र शर्मा, हिमांशु मेहता आदि मौजूद रहे।