उत्तराखंड

कम्पनी मैनेजर सात लाख रूपये लेकर फरार

उत्तराखण्ड
19 नवम्बर 2023
कम्पनी मैनेजर सात लाख रूपये लेकर फरार
काशीपुर। नगर में एक युवक कम्पनी के मैनेजर के पद पर रहते हुए शाखा के लॉकर से सात लाख रूपये लेकर फरार हो गया प्रार्थना के आधार पर तहरीर दर्ज कर जाचं शुरू कर दी गई है। तहरीर के आधार पर वैक्स एक्सप्रेस दड़ियाल रोड हाल मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि विजी बैस सोल्यूशन प्रा0 लि0 का एक कर्मचारी जिसका नाम सौरव कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी मिमला पो0 धक्का कर्मचन्द जिला बिजनौर हमारी काशीपुर शाखा से शाखा प्रबन्धक पद पर पिछले 02 सालो से है । दिनांक 11/10/23 वह हमारी शाखा के लोकर से रू. 7,000,00 /- (सात लाख) लेकर फरार है । जब हमने इससे पुछताछ करी तो इसने कहा मैं पैसे लेकर आ रहा हूँ शाम 5 बजे तक । उसके बाद उसका मोबाइल नम्बर भी बंद जा रहा है । यह धनराशि हमे रोज बैंक में जमा करानी होती है जो कि कास्टमर के पार्सल डिलीवरी होते है उनका पैसा है । जो हमें आगे क्लाइंट को देना पड़ता है । उक्त पैसा कम्पनी को वापस दिलाया जाये। पुलिस तहरीर के आधार पर 576/23 धारा भा0द0वि में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *